दो साल तक दिया गर्लफ्रेंड को धोखा, FIR के बाद यूं सामने आई बॉयफ्रेंड की असलियत
Zee News
Boyfriend Cheat Girlfriend: अमेरिका (US) में रहने वाली कैथरीन (Kathryn) ने बताया कि वो अब काफी रिलैक्स है. हालांकि उसने ये भी कहा कि उसे इस बात का पछतावा है कि मैं ब्वॉयफ्रेंड की असलियत को क्यों नहीं समझ पाई.
नई दिल्ली: लव, सेक्स और धोखा जैसी कहानियां आपने भी देखी सुनी होंगी. पहले पार्टनर से धोखा खाने के बाद लोग डिप्रेशन में आ जाते थे. हालांकि अब ऐसा कम होता है क्योंकि अब लोग सोशल मीडिया के जरिए उसकी पोल खोलने के साथ पुलिस से शिकायत करके अपनी भड़ास निकाल लेते हैं. ऐसा ही मामला अमेरिका (US) में सामने आया जहां एक लड़की ने अपने बॉय फ्रेंड का जो कच्चा-चिठ्ठा खोला वो वायरल हो गया है.
इस लड़की कैथरीन (Kathryn) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट वीडियो में कहा, 'मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा (Boyfriend Cheat Girlfriend) दिया. मैं तीन साल पहले उससे मिली. चंद मुलाकातों में मुझे प्यार हो गया और मैं उसे लाइफ पार्टनर बनाने के सपने देखने लगी. अचानक एक दिन वो अचानक लापता हुआ तो फोन, मैसेज, मिलना सब बंद हो गया.' इस वीडियो पर नेटिजंस अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रेमी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने की सच्चाई जानने के बाद कैथरीन ने कहा कि एक बार तो उसे लगा कि क्या वो किसी 'भूत' से प्यार कर रही थी.