
दो मधुमक्खियों ने मिलकर खोल दिया कोल्डड्रिंक की बोतल का ढक्कन, देखें Video
Zee News
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो मधुमक्खियों ने मिलकर कोल्डड्रिंक की बोतल का ढक्कन खोल दिया. वीडियो देख सब हैरान हैं.
नई दिल्ली: इस सोशल मीडिया के दौर में वीडियोज और फोटोज वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इंटरनेट पर कई ऐसे चौंकाने वाले वीडियो आते हैं, जिन्हें देख कर अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना काफी मश्किल होता है. हमारे दिमाग में महज एक ही सवाल होता है 'आखिर ये कैसे हुआ'?. Well, that's it for humanity. We've had a decent run but if bees have mastered the screw-top lid I think this is the beginning of the end. दो मधुमक्खियों ने खोला बोतल का ढक्कनMore Related News