'दोस्त और दुश्मन सुन लें... बंधकों की रिहाई के बिना युद्धविराम नहीं', हमास से जंग के बीच नेतन्याहू की दो टूक
AajTak
PM नेतन्याहू ने कहा कि हमारे दुश्मनों ने हमें गलत समझा उन्होंने सोचा कि हम पलटवार नहीं करेंगे. हमने न सिर्फ इसका करारा जवाब दिया, बल्कि अब हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि बंधकों की रिहाई के बिना युद्धविराम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ये बात हम अपने दोस्तों और दुश्मनों से कह रहे हैं. हम तब तक हमले जारी रखेंगे, जब तक हम उन्हें हरा नहीं देते. नेतन्याहू ने आज रेमन एयरफ़ोर्स बेस का दौरा किया और एयर क्रू फाइटर्स और ग्राउंड क्रू कर्मियों से मुलाकात की. PM नेतन्याहू ने एयरफोर्स के जवानों से बातचीत की और उन्हें F-16I फाइटर जेट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई.
PM नेतन्याहू ने कहा कि हमारे दुश्मनों ने हमें गलत समझा उन्होंने सोचा कि हम पलटवार नहीं करेंगे. हमने न सिर्फ इसका करारा जवाब दिया, बल्कि अब हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा. इसे शब्दकोष से पूरी तरह हटा देना चाहिए. यह बात हम अपने दोस्तों से भी कहते हैं और दुश्मनों से भी. हम तब तक जंग जारी रखेंगे, जब तक हम उन्हें हरा नहीं देते. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. मुझे लगता है कि आज हम सब इस बात को समझते हैं. नेतन्याहू ने कहा कि आज पूरा देश एकजुट है और आप पर भरोसा करता है, आप जो कर रहे हैं, उसकी सराहना करता है और आप पर विश्वास करता है. हम जीत तक साथ बने रहेंगे.
कतर ने कहा- शांति के बिना नहीं बनेगी बात
युद्ध विराम के लिए इज़राइल पर दबाव डालने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबाव के बीच नेतन्याहू ने ये बात कही. इज़राइल को डर है कि यह एक वास्तविक युद्धविराम बन जाएगा. वहीं हमास ने कहा कि इस हिंसा में गाजा में अबतक 10,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.उधर, कतर के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में शांति के बिना उसके मध्यस्थ इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे. कतर ने कहा कि हम यह अपने दुश्मनों और दोस्तों दोनों के लिए कर रहे हैं, साथ ही कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. मुझे लगता है कि आज हर कोई इसे समझता है.
नेतन्याहू ने अमेरिका का प्रस्ताव भी ठुकराया अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में नेतन्याहू से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीजफायर का दबाव बनाया, लेकिन नेतन्याहू ने तब भी कहा था कि जब तक बंधकों की रिहाई नहीं होगी, हमले जारी रहेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जंग के बीच तीसरी बार इजरायल पहुंचे थे. तेल अवीव में उन्होंने नेतन्याहू से मुलाकात की थी, उन्होंने मानवता के आधार पर अस्थायी तौर पर संघर्ष विराम और आम नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि इससे गाजा तक मदद पहुंचाने और बंधकों की रिहाई में आसानी होगी. इसके जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमने ऐसा किया तो इससे हमास को फिर से एकजुट होने और हथियार जमा करने का समय मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक बंधकों की रिहाई नहीं होगी, तब तक हमले जारी रहेंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.