'दोस्तों के बिना नौकरी पर मन नहीं लग रहा', पुलिस कॉन्सटेबल ने दिया छुट्टी का आवेदन
AajTak
जोधपुर के राजीव गांधी पुलिस थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी राजेश ने थानाधिकारी अनिल यादव को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उसके साथी कांस्टेबल रामकरण और कर्ण सिंह बीमार हो गए हैं जिसकी वजह से दोनों छुट्टी लेकर गांव चले गए हैं. उनके गांव चले जाने से वह बहुत परेशान हो गया है. ऐसे में उसका भी यहां बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा है और वह अकेला काम नहीं कर सकता. इसलिए उसे भी कुछ दिनों का अवकाश दिया जाए.
आम तौर पर लोगों को निजी या सरकारी सभी नौकरियों में छुट्टी लेने में परेशानी होती है. कई बार तो लोग गंभीर बहाने भी बना देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी ने छुट्टी का आवेदन करते हुए कहा हो कि इन दिनों काम में मन नहीं लग रहा छुट्टी चाहिए. ये बिल्कुल आम नहीं है. लेकिन राजस्थान में ऐसा ही कुछ हुआ है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'