'दोतारा' गाने में जुबिन नौटियाल-मौनी रॉय की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, पायल देव ने दिया ट्विस्ट
AajTak
सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गाना 'दोतारा' आपको सबसे हल्के-फुल्के तरीके से एक अलग युग में ले जाता है. इसमें जुबिन और मौनी के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली. सिंगर पायल देव ने इस गाने को बंगाली टच दिया है, जो इसे और भी खास बनाता है. फैंस इस गाने को पसंद कर रहे हैं.
नाटकीय, विनोदी और देखने में आनंददायक, टी-सीरीज का नया ट्रैक 'दोतारा' आपको सबसे हल्के-फुल्के तरीके से एक अलग युग में ले जाता है. निर्माता भूषण कुमार एक बार फिर साथ लेकर आये हैं जुबिन नौटियाल और पायल देव की जोड़ी, जिन्होंने हमेशा से अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीता है. यह नया गाना जुबिन और मौनी रॉय के बीच दूसरे सहयोग को चिह्नित करता है. 'दोतारा' उतना ही मधुर है जितना कि यह मनोरंजक है.
मौनी-जुबिन का रोमांस
बी.एल.एम स्टूडियोज द्वारा निर्देशित, पायल देव द्वारा रचित और वायु द्वारा लिखित, ट्रैक बंगाली टच देखने को मिला. जुबिन और मौनी के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली. जुबिन नौटियाल इस गाने के बारे में कहते हैं, 'पायल देव के साथ काम करना खुशी की बात है. हमारे सहयोग को हमेशा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस म्यूजिक वीडियो में मौनी रॉय के साथ नया गेटअप और रोल प्ले करने में मुझे बहुत मजा आया. हमने सेट पर खूब मस्ती की और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता.'
वहीं मौनी रॉय कहती हैं, 'दोतारा आपको पुराने समय और एक अलग युग में ले जाता है. इन शाही लुक्स के साथ मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस कर रही थी. सेट पर माहौल ही कुछ और था. यह एक मजेदार और खूबसूरत म्यूजिक वीडियो है.'
सिंगर पायल देव कहती हैं, 'जुबिन नौटियाल और मुझे हमेशा साथ काम करने में मजा आता है और 'दोतारा' ऐसा ही एक और बेहतरीन सहयोग था. हम बंगाली में कुछ बोलों के साथ बंगाली सार भी लेकर आए हैं जो इस ट्रैक को वास्तव में विशिष्ट और असाधारण बनाता है.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.