देहरादून: महिला वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, एसएसपी बोले- कैमरा डिवाइस नहीं, मोबाइल फोन था
AajTak
देहरादून के एक बड़े रेस्टोरेंट में महिला वॉशरूम के अंदर हिडन कैमरा लगे होने का आरोप महिला अधिवक्ता ने लगाया है. इस मामले पर एसएसपी ने कहा कि वॉशरूम में कोई कैमरा की डिवाइस नहीं लगा था बल्कि मोबाइल फोन था जो एक सफाई कर्मचारी का था. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
देहरादून के एक बड़े रेस्टोरेंट में महिला वॉशरूम के अंदर हिडन कैमरा लगे होने का गंभीर मामला सामने आया है. एक महिला अधिवक्ता ने आरोप लगया कि वॉशरूम में एक कैमरा छुपा था जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी. शिकायतकर्ता अधिवक्ता खुशबू निगम ने बताया कि वह रात 9 बजे अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ आनंदम रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गई थी. जब वो रेस्टोरेंट के वॉशरूम गई तो उन्होंने देखा कि फॉल सीलिंग में एक कैमरा छुपा हुआ है. तुरंत उन्होंने मैनेजर को इसकी सूचना दी. इस दौरान सबूत के तौर पर छुपे हुए कैमरे की तस्वीर खींच ली.
पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक से इस बारे में बात की तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की और यहां तक कहा कि वे सफाई कर्मचारियों को उनके हवाले कर देंगे. साथ रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, इसलिए यह पता लगाना मुश्किल है कि वॉशरूम में कौन आ-जा रहा था. इसके अलावा अधिवक्ता ने कहा कि रेस्टोरेंट के मालिक ने हम पर बिल न चुकाने भी आरोप लगया. इसके बाद उन्होंने 1090 और 112 पर भी कॉल की.
महिला वॉशरूम में हिडन कैमरा
रेस्टोरेंट के मालिक आनंद गुप्ता ने कहा कि वो इस घटना से बेहद शर्मिंदा हैं और स्टाफ के खिलाफ जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि वो 72 साल के वरिष्ठ नागरिक हैं और हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. घटना की जानकारी उन्हें रात करीब 10 पर मिली थी. वो जैसे-तैसे 11:45 बजे रेस्टोरेंट पहुंचे और मामले को जाना.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर एसएसपी देहरादून ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विनोद मंडल ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक महीने पहले वॉशरूम में चूहा मर गया था, सफाई के लिए छेद का इस्तेमाल करते हुए उसने मोबाइल लगाया था. एसएसपी के अनुसार वॉशरूम में कोई कैमरा की डिवाइस नहीं लगा था बल्कि मोबाइल फोन था जो एक सफाई कर्मचारी का था.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'