देवेंद्र सिंह मामले में आतंकी साजिश में इस्तेमाल हुए तीन वाहन NIA ने जब्त किए
AajTak
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन तीन वाहनों को जब्त कर लिया है जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिश में किया जा रहा था. ये मामला पूर्व डिप्टी एसपी देवेंद्र सिंह से जुड़ा हुआ है जिसमें गाड़ी से जांच एजेंसी ने गोला-बारूद जब्त किया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन तीन वाहनों को जब्त कर लिया है जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिश में किया जा रहा था. ये मामला पूर्व डिप्टी एसपी देवेंद्र सिंह से जुड़ा हुआ है जिसमें गाड़ी से जांच एजेंसी ने गोला-बारूद जब्त किया था. उन पर आतंकियों की मदद करने का आरोप था.
जारी बयान में एनआईए ने कहा है कि जिन तीन वाहनों को जब्त किया गया है, उनके जरिए कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को पूरा किया जा रहा था. इससे पहले 11 जनवरी, 2019 को देवेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. असल में देवेंद्र सिंह एक कार में सवार था, कार में उसके साथ हिज्बुल मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकी नवीद मुश्ताक और आरिफ और लश्कर का ओवरग्राउंड वर्कर इरफान अहमद सवार था. बताया जाता है कि देवेंद्र सिंह इन तीनों को सुरक्षाबलों की नजर से बचाकर सुरक्षित कश्मीर से बाहर ले जाने की फिराक में था.
बाद में जब देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया, तो इस मामले में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए. देवेंदर सिंह का कई रसूखदार लोगों से संबंधों का भी पता चला था. जांच एजेंसी की जो चार्जशीट दायर की गई थी, उसमें भी इस बात का जिक्र था. वैसे जिन तीन गाड़ियों को जब्त किया गया है, उसमें I20, मारुती 800 और I20 स्पोर्ट्स शामिल है. यूएपी अधिनियम की धारा 25(1) के तहत इन गाड़ियों को जब्त किया गया है.
वैसे शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी थी. हिजबुल के लिए काम करने वाले तीन अंडरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों ही मददगारों को कुलगाम से पकड़ा गया था, ये सभी जमीन पर आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने का काम कर रहे थे. ये लोग ही आतंकी संगठन को आर्मी की मूवमेंट बताते थे, फंडिंग का इंतजाम करते थे.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'