देर तक बैठने से पैरों में महसूस होता है दर्द और भारीपन? एक्सपर्ट ने बताया कारण और इलाज
AajTak
कई लोग अपने ऑफिस के काम या सिटिंग जॉब के कारण लगातार देर तक एक ही जगह बैठे रहते हैं. इससे उनके पैरों में दर्द होने लगता है. पैरों में दर्द होने का कारण वैरिकोज वेन्स हो सकती हैं. इन नसों का रंग हरा, नीला या बैंगनी हो सकता है. अगर किसी को पैर में नीले रंग की नसें दिखती हैं तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि कुछ मामलों में ये नीली नसें गंभीर स्वास्थ समस्या का संकेत हो सकती हैं.
कई लोग अपनी जॉब, बिजनेस या अन्य कारणों से लगातार बैठे रहते हैं. इस कारण उन्हें काफी सारी शारीरिक समस्याएं होने लगती हैं और पैरों में भी दर्द होने लगता है. पैरों के इस दर्द को लोग अनदेखा कर देते हैं लेकिन ऐसा करना जोखिम को और भी बढ़ा सकता है. The mirror के मुताबिक, लगातार बैठने से अगर किसी के पैरों में दर्द या सूजन होती है तो इसका कारण वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) हो सकती हैं. पैरों में दिखने वाली नीली-बैंगनी या लाल नसों को वैरिकोज वेन्स कहते हैं. सभी वयस्कों में से लगभग 25 प्रतिशत में वैरिकोज वेन्स होती हैं. ज्यादातर मामलों में वैरिकोज नसें निचले पैरों पर दिखाई देती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बहुत अधिक बैठने से आपके वैरिकोज वेन्स के विकास का खतरा बढ़ जाता है. पुरुषों और महिलाओं में स्थिति काफी कॉमन है. अगर किसी को भी यह समस्या है तो उसे तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. वैरिकोज वेन्स क्या होती हैं? पहले यह समझ लीजिए.
क्या होती हैं वैरिकोज वेन्स (What are varicose veins) वैरिकोज वेन्स मुख्यत: हाथ, पैर, एड़ी, टखने और पंजे में दिखाई देती हैं. यह सूजी हुई और अधिक मुड़ी हुई वो नसें होती हैं, जो नीले या गहरे बैगनी रंग की होती हैं. ये देखने में उभरी हुई होती हैं. इन नसों के आसपास स्पाइडर वेन्स (Spider veins) होती हैं. ये नसें लाल और बैगनी रंग की होती हैं, जो दिखने में काफी पतली एवं बारीक होती हैं. जब स्पाइडर वेन्स, वैरिकोज वेन्स को चारों ओर से घेर लेती हैं, तो उनमें दर्द और खुजली होने लगती है. वैरिकोज नसें ज्यादातर लोगों के लिए खतरनाक नहीं होती, लेकिन कुछ मामलों में इनसे कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
वैरिकोज नसों का कारण? (Cause of varicose veins)The mirror के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति बहुत देर तक बैठता है तो उसके पैरों में खून जमा हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बहुत अधिक बैठने से आपके वैरिकोज नसें बढ़ सकती हैं लगातार इससे नसों पर अतिरिक्त दबाव पढ़ता है जो सूजन और उभार को बढ़ा सकता है इसलिए लगातार देर तक बैठने से बचें. हालांकि वैरिकोज वेन्स के आसपास आप स्पाइडर वेन्स को भी देख सकते हैं लेकिन ये आमतौर पर गंभीर नहीं होतीं लेकिन काफी दर्द करती हैं. पैरों पर गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव सबसे अधिक होता है इसलिए वैरिकोज वेन्स पैरों पर अधिक दिखती हैं. वैरिकोज वेन्स के अन्य कारण (Other causes of varicose veins)
वैरिकोज नसें तब दिखती हैं, जब किसी इंसान के नसों की दीवारें कमजोर हो जाती हैं. जब ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो उसके कारण नसों में दबाव बढ़ जाता है और वे चौड़ी होने लगती हैं. इसके बाद जैसे-जैसे नसें खिंचने लगती हैं, वैसे-वैसे नसों में एक दिशा में खून का प्रवाह करने वाले वॉल्व अच्छे से काम करना बंद कर देते हैं. इसके बाद खून नसों में जमा होने लगता है और नसों में सूजन आने लगती है, मुड़ने लगती हैं और फिर वे त्वचा पर उभरी हुई दिखाई देने लगती हैं.
- प्रेग्नेंसी - मैनोपॉज - 50 से अधिक उम्र - लंबे समय तक खड़े रहना - मोटापा - पुरानी चोट - फैमिली हिस्ट्री
इस समय गंभीर हो सकती हैं वैरिकोज वेन्स (Varicose veins can become serious at this time)
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.