देख रहे हो, कान्स पहुंच गया बिनोद... फिल्म का जलवा, ऑडियंस ने 10 मिनट खड़े रहकर बजाईं तालियां
AajTak
डायरेक्टर करण कांधारी की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में पॉपुलर एक्ट्रेस राधिका आप्टे और अशोक पाठक ने काम किया है. इन दोनों ने मुंबई के स्लम में रहने वाले एक कपल का किरदार निभाया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर हुआ, जहां इसे 10 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन मिली है.
वेब सीरीज 'पंचायत' में बिनोद का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक को रातोंरात जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. उनके मीम इस तेजी से वायरल हुए कि जिन लोगों ने ये पॉपुलर सीरीज नहीं भी देखी थी, उन्हें भी पता लग गया कि कहानी में कोई बिनोद है जो सबकुछ 'देख रहा है'!
अब अशोक पाठक के सिनेमेटिक करियर में एक बहुत बड़ा माइलस्टोन आ गया है, जिसका इंतजार हर एक्टर को रहता है. अशोक की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का प्रीमियर, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है.
कान्स में अशोक पाठक की फिल्म का जलवा डायरेक्टर करण कांधारी की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में पॉपुलर एक्ट्रेस राधिका आप्टे और अशोक पाठक ने काम किया है. इन दोनों ने मुंबई के स्लम में रहने वाले एक कपल का किरदार निभाया है. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ ही पैरेलल चलने वाले डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में सेलेक्ट किया गया था, जिसमें दुनिया भर से फिल्में दिखाई जाती हैं. 'सिस्टर मिडनाइट' इस साल भारत की तरफ से इसमें शामिल होने वाली एकमात्र फिल्म थी.
एबीपी अनकट ने बताया कि कान्स में अशोक की फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. अशोक ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मिली स्टैंडिंग ओवेशन के वीडियोज अपनी स्टोरी पर शेयर किए, जिसमें वो वाइट सूट पहने स्टेज पर नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राधिका और अशोक की फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. स्क्रीन डेली के रिव्यू में 'सिस्टर मिडनाइट' को हिंदी भाषी सिनेमा में एक 'विशेष और असामान्य' फिल्म बताया गया.
जल्द ही 'बिनोद' बनकर लौट रहे हैं अशोक पाठक इंटरनेशनल मंच पर अपनी फिल्म के लिए जमकर तारीफ बटोर रहे अशोक पाठक, अब जल्द ही फिर से उस किरदार में नजर आने वाले हैं जिसने उन्हें जमकर पॉपुलैरिटी दिलाई. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन में अशोक फिर से बिनोद के रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो का ट्रेलर आया जिसमें अशोक फिर से फुलेरा गांव के सीधे-सादे आदमी बिनोद के रोल में दिख रहे हैं. 'पंचायत 3' 29 मई को रिलीज हो रहा है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.