दूसरे सोमवार भी डटी रही 'जवान', जल्दी ही 1000 करोड़ कमा लेगी शाहरुख की फिल्म
AajTak
शाहरुख खान का मैजिक थिएटर्स को शानदार कमाई वाले दिन दिखा रहा है. लगातार दो वीकेंड धुआंधार कमाई करने के बाद 'जवान' की कमाई 12वें दिन भी सॉलिड बनी रही. दूसरा सोमवार देख रही जवान ने सिर्फ डबल डिजिट में ही कलेक्शन नहीं किया, बल्कि इस हफ्ते भी दमदार कमाई का रास्ता खोल लिया है.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' थिएटर्स में इतिहास रच रही है. लगातार जनता को सॉलिड एंटरटेनमेंट दे रही ये फिल्म पहले दिन से ही सिनेमा हॉल्स में खूब भीड़ जुटा रही है. ओपनिंग वाले दिन से ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही इस फिल्म ने लगातार दो वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर खूब कलेक्शन जुटाया है. पहले हफ्ते में तो फिल्म ने दमदार कमाई कर ही ली, लेकिन दूसरे हफ्ते की परफॉरमेंस से तय होता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का साइज कितना बड़ा होगा. और दूसरे सोमवार 'जवान' की कमाई के आंकड़े बताते हैं कि शाहरुख की फिल्म अभी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी.
रविवार को 37 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करके आ रही 'जवान' को, सोमवार के दिन भी थिएटर्स में अच्छी ऑडियंस मिली. 12वें दिन फिल्म की कमाई 60% से कम ही गिरी, जो बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी सेहत का संकेत है.
सोमवार को भी 'जवान' ने दिखाया दम दूसरे वीकेंड में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर आ रही 'जवान' ने सोमवार को भी सॉलिड कमाई की. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने 12वें दिन 15 करोड़ से 17 करोड़ रुपये के बीच कमाई की है. इसके साथ ही भारत में 'जवान' का नेट कलेक्शन 493 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
मंगलवार को फिल्म का नेट कलेक्शन बड़े आराम से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. शाहरुख पहले बॉलीवुड एक्टर बन जाएंगे जिनकी दो फिल्मों ने एक ही साल में, 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. हिंदी वर्जन से 'जवान' का कलेक्शन, दूसरे सोमवार की कमाई के बाद करीब 430 करोड़ रुपये हो जाएगा.
डबिंग वर्जन से कमाई का रिकॉर्ड, 1000 करोड़ भी नहीं दूर 'जवान' ने तेलुगू और तमिल वर्जन मिलाकर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. अभी तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म ये कमाल नहीं कर पाई है और ये एक बड़ा रिकॉर्ड है. साउथ के 5 राज्यों में, फिल्म के तीनों (हिंदी, तमिल, तेलुगू) वर्जन की कमाई जोड़ी जाए तो 'जवान' यहां 150 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये कमाल अभी तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई है. शाहरुख की फिल्म सिर्फ इंडिया में ही शानदार कमाई नहीं कर रही बल्कि ओवरसीज मार्किट में भी फिल्म का तूफान जारी है. सोमवार के बाद, ओवरसीज मार्किट में 'जवान' की कमाई 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म 12 दिन में 880 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच चुका है. इसी साल शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने भी वर्ल्डवाइड 1053 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 'जवान' भी बहुत तेजी से 1000 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. इस माइलस्टोन को पार करने वाली ये शाहरुख की दूसरी फिल्म होगी.