
दूल्हे को देख दुल्हन की फटी रह गईं आंखें, लोगों ने कहा- मारो मुझे मारो
Zee News
Dulha Dulhan Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मजेदार वीडियो में सरकारी नौकरी वालों पर तंज कसा गया है. दुल्हन ने जब दूल्हे को देखा तो वो सोच में पड़ गई.
Bride Groom Video: वो कहते हैं न कि लोगों की जोड़ियां आसमान से बनाई जाती हैं. कौन किसका हमसफर बनेगा ये सबकुछ उपरवाले ने तय कर रखा है. शादी एक ऐसा बंधन है जो सात जन्म का रिश्ता होता है. अगर जोड़ियां रब बनाता है तो इंसान सिर्फ उसे निभाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे को देखते ही दुल्हन के चेहरे की सारी रंगतें गायब हो जाती हैं.
दूल्हे को देखते ही दुल्हन को लगा झटका सोशल मीडिया मजेदार और वायरल वीडियोज का हब बन चुका है. कभी ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिसे देख कर इंसान हंसी से लोट-पोट हो जाता है, तो कभी वो सन्न रह जाता है. ऐसे में एक शादी का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें दुल्हन के चेहरे की उदासी उस वक्त सबके सामने आ गई, जब उसने अपने दूल्हे को देखा. आप भी वीडियो देखकर सारा माजरा खुद ब खुद समझ जाएंगे.