दुल्हन बनने से पहले जान लें ये खास बातें, शादीशुदा लाइफ में आएंगी काम
AajTak
एक्सपर्ट का कहना है कि शादी से पहले लड़का-लड़की को एक-दूसरे को अच्छे से समझ लेना चाहिए. कई बार आपसी समझ और अंडस्टेंडिंग की कमी के कारण रिलेशन में खटाश आने लगती है. जो लड़कियां शादी करने जा रही हैं वह कुछ बातों को समझकर आसानी से मैरिड लाइफ को खुशनुमा बना सकती हैं.
आज के समय में लड़का और लड़की शादी से पहले एक-दूसरे को काफी समय देते हैं ताकि वह एक-दूसरे को समझ सकें. शादी से पहले पसंद-नापसंद, कमियां, अच्छाइयां, सोच आदि के बारे में अगर कोई समझ लेता है तो शादी के बाद मैरिड लाइफ काफी अच्छे से चलती रहती है. इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता कि आप किसी से कितना प्यार करते हैं. एक-दूसरे को डेट करना और साथ रहना, दोनों अलग-अलग बात हैं. शादी के लिए काफी सारी चीजें और उनकी समझ होनी जरूरी है. हर लड़की अपने रिश्ते को चलाने के लिए सजेशन लेती है और उनसे सीखती है कि शादी के बाद मैरिड लाइफ को कैसे मैनेज किया जाता है. अगर कोई लड़की शादी करने जा रही है तो उसे नीचे बताए हुए रिलेशनशिप टिप्स का ख्याल रखना चाहिए जिससे शादी के बाद मैरिड लाइफ में काफी मदद मिलेगी.
1. मंगेतर से बात करें
अगर लड़की को कोई समस्या है तो उसे मन में रखने की जगह अपने मंगेतर से उस बारे में बात करना चाहिए. हर बात को पूरी तरह से क्लियर कर लेना ही सही रहता है. मानकर चलें आपके मन में कोई दुविधा है और अगर आप उस बारे में बात नहीं करेंगी तो शादी के बाद भी दुविधा में रहेंगी. ऐसा करने से हो सकता है शादी के बाद रिश्ते में समस्याएं आने लगें. इसलिए कोशिश करें कि अगर कोई दुविधा है तो उस बारे में बात करें.
2. बच्चों के साथ पति को भी दें अहमियत
कई रिलेशन में देखा जाता है कि शादी के बाद जब बच्चे होते हैं तो लड़की का ध्यान अपने बच्चे की ओर अधिक हो जाता है. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि हेल्दी रिलेशन के लिए दोनों को बराबर अहमियत देना जरूरी है. इसलिए बच्चे होने के बाद भी पति को उसी तरह अहमियत दें जैसा शादी के पहले देती थीं. बच्चे जैसा देखते हैं, आगे चलकर वे भी वैसा ही करते हैं. इसलिए बच्चे आगे चलकर ऐसा ना करें इसके लिए बच्चे और पति के बीच बैलेंस बनाकर रखें.
3. हार-जीत की भावना ना रखें
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.