
दुल्हन ने अपने ठुमके से लूट ली महफिल, नाचता देख फिदा हो गए दूल्हेराजा
Zee News
Dulhan Ka Dance Video: अक्सर शादी-विवाह में दूल्हा अपनी दुल्हन को खुश करने के पैंतरे अपनाता है, लेकिन दुल्हन ने दूल्हेराजा के सामने ऐसा कमर मटकाया कि जनाब के मानिए होश ही उड़ गए.
Bride Dance Video: शादी-विवाह को यादगार बनाने के लिए अक्सर लंबी-चौड़ी प्लानिंग होती है. वो कहते हैं न कि शादी एक बार करनी है तो इसे जितना खास बनाओ वो शायद कम ही होगा. अक्सर शादियों में ये देखा जाता है कि दूल्हा या दुल्हन अपनी शादी के एक-एक लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ न कुछ स्पेशत तो करते ही हैं. शादियों में दूल्हे का स्वैग आपने काफी देखा होगा, लेकिन दुल्हन का डांस वाला ऐसा स्वैग इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देख कर हर किसी के होश उड़ जाएंगे.
दुल्हन का डांस देख फिदा हुआ दूल्हा दरअसल, सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है. जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हेराजा के लिए सरप्राइज डांस प्लान करती है. वो अपनी शादी में ऐसे एंट्री करती है कि हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती है. इतना ही नहीं, जब दूल्हा ये डांस देखता है तो उसके चेहरे की खुशी इस बात को बयां कर देती है कि वो वाकई हैरान रह गया है. आप सबसे पहले इस वीडियो को देखिए, फिर आप सारा माजरा खुद ब खुद समझ जाएंगे.