दुनिया में पहली बार कोरोना के दो वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई महिला, 5 दिन में मौत
AajTak
मृतक वृद्ध महिला अकेले रहती थी और घर पर ही एक नर्स के जरिए देखभाल करवा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा था. मार्च में महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसे बेल्जियम के एल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बेल्जियम में एक महिला की कोराना के ही दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि कोरोना से बीमार पड़ने के बाद मरने वाली 90 वर्षीय महिला एक ही समय में यूके और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट से संक्रमित हो गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. (सभी तस्वीरें - Getty) मृतक वृद्ध महिला अकेले रहती थी और घर पर ही एक नर्स के जरिए अपनी देखभाल करवा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा था. मार्च में महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसे बेल्जियम के एल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन लेवल अच्छा था लेकिन उसकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और पांच दिन बाद मृत्यु हो गई.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.