'दुनिया खत्म हो रही, सरकार ने दिया धोखा'- ग्लोबल वॉर्मिंग यूं कर रहा युवाओं को डिप्रेस
AajTak
चीन में हजार सालों की सबसे मूसलाधार बारिश, जर्मनी में सात सौ सालों में सबसे भयावह बाढ़, अमेरिका और कनाडा में 50 डिग्री को पार करती चिलचिलाती गर्मी, ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में देखने को मिली हैं जो साफ करता है कि जलवायु परिवर्तन के सामने पावरफुल देश भी घुटने टेकने को मजबूर हैं और अब दुनिया के कई युवा इसी बेबसी के चलते डिप्रेस हो रहे हैं.
चीन में हजार सालों की सबसे मूसलाधार बारिश, जर्मनी में सात सौ सालों में सबसे भयावह बाढ़, अमेरिका और कनाडा में 50 डिग्री को पार करती चिलचिलाती गर्मी, ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में देखने को मिली हैं जो साफ करता है कि जलवायु परिवर्तन के सामने पावरफुल देश भी घुटने टेकने को मजबूर हैं और अब दुनिया के कई युवा इसी बेबसी के चलते डिप्रेस हो रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images) ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का असर सिर्फ अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं बल्कि अब लोगों के दिमाग पर भी पड़ रहा है. एक नए ग्लोबल सर्वे के मुताबिक, ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज ने युवाओं को बेचैन करने का काम किया है. इस सर्वे में भाग लेने वाले 60 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे पिछले कुछ सालों में मौसम से जुड़ी भयावह घटनाओं से नकारात्मक तौर पर प्रभावित हुए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.