दुनिया के सबसे ऊंचे घोड़े बिग जेक की मौत, बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
बीते जमाने में घोड़े को शासकों की सवारी माना जाता था और युद्ध में अहम भूमिका निभाने की वजह से इतिहास में इनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है. लेकिन क्या आपको पता है अब दुनिया के सबसे ऊंचे घोड़े बिग जेक की मौत हो गई है. (तस्वीर - AP)
बिग जेक 20 साल का था और बेल्जियम पॉयनेट के स्मोकी हॉलो फार्म में रहता था. फार्म के मालिक जैरी गिल्बर्ट की पत्नी वैलिसिया गिल्बर्ट ने कहा कि बिग जेक की मृत्यु दो सप्ताह पहले हुई थी. हालांकि जब समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस फेसबुक के माध्यम से सोमवार को उन तक पहुंची तो उन्होंने मौत की सही तारीख बताने से इनकार कर दिया. (तस्वीर - Instagram/guinnessworldrecords)
A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)
परिवार की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया, "हम उस तारीख को याद नहीं रखेंगे - यह हमारे परिवार के लिए एक दर्दनाक घटना है. (तस्वीर - Instagram/guinnessworldrecords)
More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.