'दीपिका पादुकोण पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रहीं...', कंगना रनौत का दावा, रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत
AajTak
कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब चर्चा में हैं. कंगना फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से कर रही हैं, वो लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं. जहां वो कई दावे कर रही हैं. ये बताने के बाद कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में डांस नंबर ऑफर किया था. कंगना अब ये दावा कर रही हैं कि भंसाली ने उन्हें 'पद्मावत' में रानी पद्मावती का किरदार भी ऑफर किया था. हालांकि बाद में इस रोल को दीपिका पादुकोण ने निभाया था.
कंगना को नहीं करना खान्स के साथ काम
कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता.
अजीत भारती को दिए इंटरव्यू में कंगना बोलीं, ''मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं. मैं ऐसी इंसान नहीं हूं. ये बदलाव मुझमें धीरे-धीरे आया. तनु वेड्स मनु और क्वीन के बाद, मेरे अंदर निराशा पैदा हो गई थी. अगर आप टॉप के पांच डायरेक्टर्स को देखें, तो उनकी फिल्मों में महिलाओं की भूमिकाएं कैसी है? उन्हें मुश्किल से पांच मिनट मिलते हैं. मुझे बड़ी फिल्मों के लिए बहुत से ऑफर मिले, जिनमें खान्स भी शामिल रहे हैं. लेकिन, उनमें रोल मुश्किल से 10-15 मिनट का होता है, और वो भी अपमानजनक. वे महिलाओं को बेहतर नहीं दिखाते हैं.''
दीपिका-भंसाली पर निशाना
कंगना ने संजय लीला भंसाली का नाम लिए बिना इशारों में कहा,''एक और एग्जाम्पल इस बड़े डायरेक्टर का है. उन्होंने हीरामंडी, बाजीराव मस्तानी आदि के साथ वेश्याओं की एक पूरी दुनिया बनाई है. लड़कियां और भी तो काम करती हैं ना. ये बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है. मेरा मतलब सेक्स वर्कर्स को नीचा दिखाना नहीं है, क्योंकि मैंने भी 'रज्जो' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है.''
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.