![दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने दिखाई ऐसी 'गर्मी', टॉवल ने बचाई लाज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/947326-ranveer-singh.jpg)
दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने दिखाई ऐसी 'गर्मी', टॉवल ने बचाई लाज
Zee News
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukonoe) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पसीने क्यों छूट रहे हैं?'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगी आउटफिट के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वह अपने कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि कपड़े नहीं पहनने को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने अपनी एक बोल्ड फोटो इंटरनेट पर शेयर की है जिसमें वह मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो में रणवीर (Ranveer Singh) सिर्फ एक टॉवल पहने दिखाई पड़ रहे हैं.
क्यों छूट रहे हैं रणवीर के पसीने? एक्टर के शरीर से बेहिसाब पसीना बह रहा है और उनकी टॉवल भी बेल्ट के थोड़ा नीचे खिसक गई है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukonoe) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पसीने क्यों छूट रहे हैं?' एक्टर ने चार विकल्प दिए हैं. 1. वो अभी-अभी स्टीम रूम से निकले हैं. 2. उनका आज रात टेलीविजन डेब्यू है. 3. उनकी जिस्मानी गर्मी ज्यादा है. 4. वो हॉट योगा का प्रयास कर रहे हैं.