
दीपिका की 'भगवा बिकिनी' से पहले कमर दिखाने पर हुआ था हंगामा, जब हुई कंट्रोवर्सी, ताबड़तोड़ रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
AajTak
पठान से पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और छपाक पर भी विरोध हो चुका है. तमाम विरोधों के बावजूद इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. अब देखना होगा कि क्या पठान भी इतिहास दोहराती हुई नजर आएगी.
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है. 12 दिसंबर को पठान का पहला सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज हुआ. एक तरफ गाने को कई मिलियन व्यूज मिले. वहीं दूसरी ओर कुछ संगठनों ने दीपिका की बिकिनी पर विरोध जताया. संत समाज ने दीपिका की भगवा बिकिनी को आपत्तिजनक बताया है. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा, दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स में बदलाव नहीं हुआ, तो वो राज्य में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका की फिल्म और कपड़ों को लेकर विवाद हो रहा है. इससे पहले भी बॉलीवुड डीवा की सुपरहिट फिल्में विवाद में आ चुकी हैं. यही नहीं, कंट्रोवर्सीज के बावजूद फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की.
-पद्मावत संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने विरोध जताया था. विरोध के चलते कई जगहों पर आगजनी भी हुई. राजपूत करणी सेना ने पद्मावत निर्माताओं पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. ये भी कहा गया कि फिल्म में दीपिका ने साड़ी पहनकर कमर फ्लॉन्ट की है. जबकि महारानी पद्मावती ने हमेशा साड़ी से अपने तन को छिपाया है. हंगामे के बाद ग्राफिक्स के जरिये दीपिका की कमर को साड़ी से छिपाया गया. इसके अलावा फिल्म का नाम भी पद्मावती से पद्मावत कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 215 करोड़ के बजट से तैयार हुई थी. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करते हुए 585 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
-बाजीराव मस्तानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर बाजीराव मस्तानी को लेकर भी कंट्रोवर्सी हुई थी. फिल्म के प्रोमो और सॉन्ग रिलीज होने के बाद फिल्ममेकर्स से बदलाव की डिमांड की गई थी. बाजीराव पेशवा के वंशज का आरोप था कि फिल्म में राजा के कैरेक्टर और ऐतिहासिक सच के साथ छेड़छाड़ हुई है. यही नहीं, राजा की दोनों रानियों काशीबाई और मस्तानी को भी स्क्रीन पर गलत तरह से पेश किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक लेटर लिखा गया था. इसके बाद फिल्म रिलीज से पहले इसमें कई बदलाव किए गए थे.
2015 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म का बजट 145 करोड़ था. वहीं इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 356 करोड़ के आसपास था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.