
'दिवाली से पहले मारेंगे', शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी
AajTak
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को मारने की धमकी दी गयी है. विदेशी नम्बर से फोन कर युवकों ने दीवाली से पहले मारने की धमकी संतोक को दी. ब्यास से तरान्तरन जाते समय शहनाज गिल के पिता को फोन आया था. गालिया देने के बाद युवकों ने कहा कि दीवाली से पहले आपको घर मे घुसकर उन्हें मारेंगे. संतोक ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैं.
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को जान से मारने की धमकी दी गयी है. खबर है कि विदेशी नम्बर से फोन कर युवकों ने दिवाली से पहले मारने की धमकी संतोक को दी. ब्यास से तरान्तरन जाते समय शहनाज गिल के पिता को फोन आया था. गालियां देने के बाद युवकों ने कहा कि दिवाली से पहले उनको घर में घुसकर मारेंगे. संतोक ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैं.
पहले भी हो चुका है हमला
इससे पहले भी संतोक सिंह सुख को मारने की कोशिश की जा चुकी है. साल 2021 में संतोक ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था. 25 दिसंबर को संतोक पर दो अनजान शख्स ने हमला किया था. इन लोगों ने संतोक पर गोली चलाई थी. बताया गया था कि यह वाकया अमृतसर का था. यह दोनों शख्स बाइक पर आए थे. इस हादसे से संतोक बाल-बाल बचे थे.
संतोक इस मौके पर एक इवेंट में जा रहे थे. उनके ड्राइवर ने गाड़ी को एक ढाबे के वॉशरूम के पास पार्क किया था. गाड़ी में संतोक अकेले बैठे थे, जब दो अनजान लोग बाइक पर आए और उनपर गोली चला दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोक सिंह सुख के बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाया था, जिसके बाद हमलावर भाग गए थे. बॉडीगार्ड ने हमलावर पर ईंटें फेंकी थीं.
शहनाज संग रहा उलझ रहा है रिश्ता
पिता संतोक और एक्ट्रेस शहनाज गिल का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. जब बिग बॉस 13 में शहनाज गिल आई थीं, तब संतोक ने उन्हें सपोर्ट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने शहनाज के बारे में बुरी बातें करनी शुरू कर दी थीं. संतोक एक समय पर बेटी शहनाज से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने ऐलान किया था कि वह बेटी से कभी जिंदगी में दोबारा बात नहीं करेंगे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.