
दिवाली पार्टी में दिखा श्लोका मेहता-राधिका मर्चेंट का ट्रेडिशनल लुक
AajTak
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी पहुंची थीं. श्लोका मेहता दिवाली पार्टी में अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट संग पहुंचीं. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए.
दिवाली का फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. बॉलीवुड में भी पार्टियों का सिलसिला जारी है. बीती रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर दिवाली पार्टी की रौनक दिखी. यहां बॉलीवुड के नामी सितारों ने शिरकत की. सभी एक्ट्रेसेज के एक से बढ़कर एक ट्रैडिशनल लुक वायरल हो रहे हैं.
इस पार्टी में आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी पहुंची थीं. श्लोका मेहता दिवाली पार्टी में अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट संग पहुंचीं. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए. स्टार स्टडेड पार्टी में श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने दिवाली पार्टी के लिए मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन को वियर किया था.
श्लोका मेहता साड़ी में लगीं खूबसूरत
श्लोका मेहता ने ट्रिपल टोन्ड हैवी साड़ी कैरी की. श्लोका की ये साड़ी बेहद खूबसूरत थी. उन्होंने अपने लुक को डायमंड चोकर नेकलेस, मैचिंग रिंग्स, ईयर कफ्स, हाई हील्स के साथ कैरी किया. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स, पिंक शेड लिपस्टिक, काजल, स्लीक आईलाइनर, मस्कारा, स्मोकी आईशैडो लगाकर अपनी खूबसूरती को और निखारा.
राधिका मर्चेंट ने क्या पहना?
वहीं राधिका मर्चेंट ने लहंगा कैरी किया. वे आइवरी लंहगे में स्टनिंग लगीं. इस A लाइन लहंगे का पिंक tulle दुपट्टा उनके आउटफिट को सुपर क्लासी बना रहा था. राधिका ने लहंगे को डायमंड चोकर नेकलेस, डैंगलिंग ईयरिंग्स, हाई हील्स, विंग्ड आईलाइनर, ग्लोइंग मेकअप के साथ लुक में चार चांद लगाए. श्लोका और राधिका, दोनों के लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. राधिका और श्लोका का ये ट्रैडिशनल लुक फैशन गोल्स देता है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.