
दिल जीत लेंगी Shehnaaz Gill की लेटेस्ट फोटोज, एक्ट्रेस का दिखा इंटेंस लुक
AajTak
खूबसूरत ऑफ-व्हाइट ड्रेस में शहनाज गिल शानदार नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन लिपस्टिक लगाई है. बालों को खुला रखा है. फोटोज पोस्ट करते हुए शहनाज ने लिखा, "प्यार, पावर, खुशी और खुशकिस्मत."
एक्ट्रेस शहनाज गिल कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. वह हमेशा अपने फोटोशूट्स से उन्हें इंप्रेस करती नजर आती हैं. इनकी मुस्कान, टैलेंट, स्टाइल और इनोसेंट स्किल्स को फैन्स खासा पसंद करते हैं.
प्यार और इज्जत के साथ इन्हें हमेशा करियर में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करते नजर आते हैं.अब शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस का इंटेंस लुक देखा जा सकता है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.