'दिल्ली में AAP का हेडक्वार्टर किया गया सील', मंत्री आतिशी का दावा
AajTak
आम आदमी पार्टी की दिल्ली ऑफिस को सील कर दिया गया है. पार्टी नेता और मंत्री आतिशी ने यह दावा किया और कहा कि पार्टी के हेडक्वार्टर को चारो तरफ से बंद कर दिया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. वे लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर की सभी तरफ से सील कर दिया गया है. मंत्री आतिशी ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले किस तरह पार्टी ऑफिस को ब्लॉक कर दिया गया है.
आतिशी ने एक पोस्ट में कहा, "आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय तक पहुंच कैसे रोकी जा सकती है? यह भारतीय संविधान में दिए गए 'समान अवसर' के वादे के खिलाफ है."
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी की टिप्पणी, नाराज भारत ने दे दिया ये मैसेज!
21 मार्च को हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे. आचार संहिता के दरमिया पार्टी ऑफिस को सील किया गया है." मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च की शाम को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. एजेंसी उनके घर तलाशी के लिए पहुंची थी लेकिन बाद पता चला कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
छह दिनों की ईडी हिरासत में केजरीवाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.