
दिल्ली में कम हुई शराब पीने की उम्र, Memes की सोशल मीडिया पर बरसात
Zee News
दिल्ली में शराब सेवन की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी. इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाल ही में शराब को लेकर बड़ा फैसला किया गया. दिल्ली में शराब सेवन की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आदेश के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी दी. Legal Drinking Age in Delhi reduced to 21 from 25 Meanwhile, all 25 y/o: Delhi lowers drinking age of liquor to 21 After Delhi Govt. legalized drinking age to 21 Those who are below 21 government reduces drinking age from 25 to 21 years इसके साथ ही सिसोदिया ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार शराब की नई दुकाने नहीं खोलने जा रही हैं. सिसोदिया ने इस दौरान यह भी बताया कि 2016 से अबतक दिल्ली सरकार ने एक भी नई दुकान को खोलने का लाइसेंस नहीं दिया है. Bois from Gujarat and Bihar: — Udit (@udit0201) — Manish Phore (@4amanish)More Related News