दिल्ली के स्कूलों में स्टूडेंट्स के मोबाइल ले जाने पर बड़ा अपडेट, जानें यहां
Zee News
स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. कई जगह छात्र स्कूलों में चोरी छिपे मोबाइल लेकर आते हैं. अब इसे लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सख्त निर्देश जारी किया है. निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षाओं में छात्रों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सख्त रोक है. शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को कक्षाओं, खेल के मैदानों, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों जैसे स्थानों पर मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचने के लिए भी कहा गया है.
नई दिल्लीः स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. कई जगह छात्र स्कूलों में चोरी छिपे मोबाइल लेकर आते हैं. अब इसे लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सख्त निर्देश जारी किया है. निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षाओं में छात्रों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सख्त रोक है. शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को कक्षाओं, खेल के मैदानों, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों जैसे स्थानों पर मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचने के लिए भी कहा गया है.