दिल्ली की डॉक्टर ने चलाई मुहिम, प्रॉस्टिट्यूट वर्कर्स तक पहुंचा रहीं सर्वाइकल कैंसर का टीका
AajTak
दिल्ली की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने जीबी रोड की प्रॉस्टिट्यूट वर्कर्स के लिए सर्वाइकल कैंसर का टीका देने की मुहिम चलाई है. जानिए- उनकी इस मुहिम के बारे में...
दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुरभि सिंह ने जीबी रोड दिल्ली में रह ही प्रॉस्टिट्यूट वर्कर्स को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन देने का बेड़ा उठाया है. कोरोना के दौरान इस इलाके में सेनेटरी पैड बांटने गई डॉ सुरभि के दिमाग में यह विचार आया था. डॉ सुरभि अपना एनजीओ सच्ची सहेली चलाती हैं, इसी एनजीओ के अंतर्गत उन्होंने ये मुहिम चलाई है.
डॉ सुरभि ने aajtak.in से बताया कि मल्टीपल सेक्स पार्टनर होने से सर्वाइकल कैंसर के खतरे ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसकी एक डोज 4000 रुपये की आती है, जिसे इस इलाके की महिलाएं आसानी से अफोर्ड नहीं कर सकतीं. न ही उनमें इस कैंसर को लेकर बहुत जागरूकता है. उसी दौरान मैंने मन में ये ठानी कि मुझे किसी तरह इन्हें कैंसर का वैक्सीन देना है.
इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने 'प्रोजेक्ट आशा', कैंपेन चलाया और दो दिन पहले जीबी रोड की 30 सेक्स वर्कर्स को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक (3 खुराक की) दी. इससे पहले इनकी बहुत सारी काउंसिलिंग की जिसके बाद इनकी कैंसर की स्क्रीनिंग की. कैंसर की स्क्रीनिंग के बाद हमने परसों पहली डोज लगाई है.
वायरस से होने वाला इकलौता कैंसर
डॉ सुरभि का कहना है कि ये लोग समाज के हाशिये के लोग हैं, उनके बारे में लोगों की सोच अभी बहुत ज्यादा नहीं बदली है. इन तक कोई सुविधा पहुंचाना भी आसान काम नहीं हैं. उन्हें समझाकर तैयार करना होता है. दो महीने से हम ये काम कर रहे हैं, धीरे धीरे काफी लोगों ने मुहिम को सराहा. लेकिन पहले स्लॉट में अभी केवल 30 लोगों ने ये वैक्सीन लगाई है. लेकिन सिर्फ 30 से दुनिया नहीं बदलेगी, लेकिन लोग आगे नहीं आते. इसके लिए मैं चाहती हूं कि यहां रहने वाली महिलाएं खासकर ये जानें कि से अकेला यही कैंसर है जो वायरस से होता है. ये इंडिया में नंबर वन कैंसर है जो वायरस से होता है. मैं अपनी क्लीनिक में भी महिलाओं को प्रिसक्राइब करती हूं.
कम उम्र वाली महिलाओं को दी गई वैक्सीन
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.