दिल्लीः शाहीन बाग ड्रग्स केस में हवाला कारोबारी शमीम पर शिकंजा, दुबई भेजता था कमाई का बड़ा हिस्सा
AajTak
दिल्ली के शाहीन बाग में हाल ही में करोड़ों रुपये का ड्रग पकड़ा गया था. इसमें पुलिस ने बड़ी गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि आरोपी शमीम हवाला का काम करता था. उसके दुबई में भी कनेक्शन थे.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से हाल ही में 50 किलो हेरोइन बरामद की गई थी. इसके अलावा 30 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन और कई किलो अन्य ड्रग्स बरामद हुई थी. इस केस में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक NCB ने हवाला कारोबार से जुड़े शमीम को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शमीम के दुबई और कई दूसरे में सीधे संपर्क थे, इस केस में ये पांचवीं गिरफ्तारी है. इससे पहले पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हेरोइन से होने वाली कमाई का पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजता था. शमीम दुबई में बैठे शाहिद के सम्पर्क में भी था. बता दें कि शमीम की गिरफ्तारी ईस्ट दिल्ली इलाके से हुई है.
शाहीन बाग इलाके से बरामद की गई हेरोइन की अनुमानित कीमत 400 करोड़ रुपये बताई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में इंडो-अफगान सिंडिकेट का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान से ड्रग्स की खेप दिल्ली आई थी. ड्रग्स की तमाम खेप फिल्पकार्ट पैकिंग में बंद थी. इस मामले में सिंडिकेट के तार उत्तर प्रदेश पंजाब दिल्ली से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. एनसीबी ने ड्रग तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था. इसमें अफगान, पाकिस्तान और भारतीय मूल के लोग शामिल हैं. दरअसल, ये एक इंडो-अफगान सिंडिकेट है. वहीं डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया था कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया इलाके में रेड कर एक घर से 50 किलो हेरोइन और 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स बरामद किया है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'