
दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' फिर हुई पोस्टपोन, सिंगर ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा विवाद?
AajTak
दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म 'पंजाब 95' जो कि 7 फरवरी को रिलीज होनी थी, अब किन्हीं कारणों के चलते पोस्टपोन कर दी गई है. मूवी पंजाबी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है. इस किरदार के लिए दिलजीत ने कड़ी मेहनत भी की थी.
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ चर्चा में हैं. अपने 'दिल-लुमिनाटी' इंडिया टूर के बाद, वो फिल्मों पर ध्यान देना शुरू कर चुके हैं. लेकिन इस बीच उनपर मुसीबतों का पहाड़ भी टूट पड़ा है. उनकी नई फिल्म 'पंजाब 95' जो 7 फरवरी को रिलीज होनी थी, अब किन्हीं कारणों के चलते पोस्टपोन कर दी गई है. पोस्टपोन हुई दिलजीत की 'पंजाब 95'
फिल्म 'पंजाब 95' पंजाबी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है. इस किरदार के लिए दिलजीत ने कड़ी मेहनत भी की थी. जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दिखाई थी. लेकिन अब उनकी इस मेहनत को उनके फैंस बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. सिगंर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट शेयर की. उन्होंने लिखा- हम आपसे माफी मांगते हैं और बड़े दुख के साथ आपको ये बता रहे हैं कि फिल्म 'पंजाब 95' किन्हीं कारणों से जो हमारे बस में नहीं है, 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी.
कुछ समय पहले फिल्म का एक टीजर भी जारी किया गया था जिसमें फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म की गई थी. टीजर में पंजाब के अंदर हुए विवाद और खून खराबे को दिखाया गया जो पंजाब की पुलिस करती नजर आ रही है. इसका भांडाफोड़ जसवंत सिंह खालड़ा यानी दिलजीत करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अब फिल्म से जुड़े विवादों के चलते इसकी रिलीज डेट टल गई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं. इसे रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है.
क्या है दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' से जुड़ा विवाद? दिलजीत की फिल्म पिछले तीन साल से विवादों में घिरी हुई है. 'पंजाब 95' जब साल 2022 में फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड को सौंपी गई थी, तब उसका टाइटल घल्लूघारा हत्याकांड पर रखा गया था. लेकिन बोर्ड ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई और फिल्म में 120 कट्स की मांग की. बाद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस मामले में दखलअंदाजी की, जिसके बाद बोर्ड ने इसके कट्स में कटौती तो जरूर की लेकिन वो फिल्म का टाइटल बदलने की मांग पर अटल रहे. जिसके बाद फिल्म का टाइटल 'पंजाब 95' रखा गया.
फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब इंडिया पर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन ट्रेलर को कुछ ही घंटों के बाद हटा दिया गया जिससे इस फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी और भी ज्यादा बढ़ गई थी. जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा ने भी फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाए थे. उनका कहना है कि फिल्म को थिएटर्स में बिना किसी कट्स के रिलीज किया जाए. अब, फिल्म इंडिया में कब रिलीज होगी, इसका इंतजार कितना लंबा होगा ये देखने वाली बात होगी.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.