दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है RBI के पास सिक्कों का ढेर, खपाने के लिए स्कीम में भारी छूट!
AajTak
हर जेब से धीरे-धीरे अब सिक्के गायब हो रहे हैं. इसका कारण है डिजिटल लेन-देन के प्रति लोगों का झुकाव. आज से कुछ वर्ष पहले तक 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के खूब चलन में थे. लेकिन अब लोग इन सिक्कों से दूरी बना रहे हैं.
हर जेब से धीरे-धीरे अब सिक्के गायब हो रहे हैं. इसका कारण है डिजिटल लेन-देन के प्रति लोगों का झुकाव. आज से कुछ वर्ष पहले तक 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के खूब चलन में थे. लेकिन अब लोग इन सिक्कों से दूरी बना रहे हैं. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास सिक्कों का अंबार लगा है, और बैंक पहले की तरह केंद्रीय बैंक से सिक्के नहीं ले रहे हैं. इसलिए अब इन सिक्कों को खपाने के लिए RBI ने बैंकों को मिलने वाला इंसेंटिव में इजाफा कर दिया है. आरबीआई को उम्मीद है कि इंसेंटिव बढ़ने से बैंक अब लेन-देन में फिर से सिक्कों के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा.अब RBI ने बैंकों के लिए प्रति बैग सिक्के पर इंसेंटिव बढ़ाकर 65 रुपये कर दिया है. पहले एक बैग पर महज 25 रुपये इंसेंटिव दिया जाता था.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.