
दिग्गजों की जंग! Honda CB350 या Classic 350, डिटेल में जानिए कौन है आपके लिए पैसा वसूल बाइक
AajTak
Honda CB350 को कंपनी ने रेट्रो लुक के साथ एडवांस फीचर्स से लैस किया है. दूसरी ओर Royal Enfield Classic 350 सेग्मेंट की लीडर है और दोनों बाइक्स की कीमत में भी मामूली अंतर देखने को मिलता है. आइये जानें दोनों में से कौन सी बाइक आपके लिए पैसा वसूल होगी.
Honda CB350 vs Royal Enfield Classic 350: भारतीय दोपहिया बाजार में 350 सीसी सेग्मेंट की मशहूरियल दिनों-दिन बढ़ रही है. इस ख़ास सेग्मेंट में दशकों से रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है लेकिन नए प्लेयर्स की नज़रें इस सेग्मेंट पर आ गड़ी हैं और हीरो से लेकर होंडा, बजाज और टीवीएस जैसे ब्रांड्स इस वर्ग में घुसपैठ करने में लगे हैं. ताजा पेशकश होंडा की तरफ से है, जहां एक बार फिर से होंडा ने अपनी नई Honda CB350 बाइक को लॉन्च किया है. होंडा बिगविंग डीलरशिप से बेची जाने वाली इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने प्राइस, फीचर्स और लुक हर पहलू पर काम किया है और पूरा कोशिश की है कि ये सेग्मेंट की लीडर Royal Enfield Classic 350 से मुकाबला कर सके.
रेट्रो लुक... पावरफुल इंजन और बेहतर रोड प्रेजेंस के साथ एडवांस फीचर्स को बेहतर ढंग से शामिल करने की कोशिश की गई है. Honda CB350 को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसके बेस मॉडल होंडा सीबी 350 डिलक्स मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो मॉडल की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. अब इस बाइक की तुलना Classic 350 से हो रही है. क्या होंडा की ये नई बाइक क्लॉसिक को टक्कर दे पाएगी, यही समझने के लिए आज हम आपके लिए ख़ास रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिसमें ग्राफिक्स के माध्यम से दोनों बाइक्स की खूबियों पर नजर डालेंगे-
साइज:
किसी भी बाइक का लुक और डिजाइन उसके साइज के अनुरूप ही होना चाहिए, और दोनों ब्रांड्स ने इस बात का बखूी ख्याल रखा है. हालांकि होंडा सीबी 350 आकार में अपने प्रतिद्वंदी के मुकाबले थोड़ी बड़ी है. क्लॉसिक 350 के मुकाबले इसकी लंबाई, चौड़ाई, उंचाई और व्हीलबेस कुछ मिमी ज्यादा है. लेकिन ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में रॉयल एनफील्ड आगे है, क्लॉसिक 350 में आपको 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जबकि होंडा सीबी 350 में ये आंकड़ा 165 मिमी है. वहीं दोनों बाइक्स के वजन में तकरीबन 8 किग्रा का अंतर है, होंडा की बाइक हल्की है.
डिज़ाइन:
बात करते हैं दोनों बाइक्स के डिजाइन की, CB350 को कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदी के बराबर खड़ा करने के लिए काफी हद तक वैसा ही डिज़ाइन दिया है जैसा कि आपको क्लॉसिक 350 में देखने को मिलता है. नए डिज़ाइन का फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, राउंड शेप हेडलाइट और लंबा एग्जॉस्ट (साइलेंसर). इसमें आपको होंडा हाइनेस के कई एलिमेंट देखने को मिलेंगे. ये बाइक कुल 5 रंगों में आती है, जिसमें प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!