
दर्दनाक दास्तां दिखाएगी हंसल मेहता की फिल्म Faraaz, मोशन पोस्टर रिलीज
Zee News
हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अगली फिल्म 'फराज' (Faraaz) के मोशन पोस्टर को रिलीज किया गया है, फिल्म आतंकी हमले की असली कहानी पर आधारित होगी.
नई दिल्ली: हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अगली निर्देशित फिल्म 'फराज' (Faraaz) के मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. अनुभव सिन्हा प्रोडक्शन, भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, 'फराज' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें जुलाई 2016 में बांग्लादेश को हिलाकर रख देने वाले होली आर्टिसन कैफे हमले को दर्शाया गया है. In the face of violent adversity, humanity wins! Excited to collaborate with and on our labour of love . Featuring an exciting ensemble including the gifted and on screen! हंसल मेहता ने कहा, ''फराज' गहरी मानवता की कहानी है और हिंसक प्रतिकूलताओं का सामना करने में इसकी अंतिम जीत है. हालांकि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है, यह एक गहरी व्यक्तिगत कहानी भी है जिसे मैंने लगभग 3 साल से अपने दिल के करीब रखा है. मुझे खुशी है कि अनुभव और भूषण इस कहानी का समर्थन कर रहे हैं और मुझे इस रोमांचक नाटक को ठीक उसी तरह बनाने में सक्षम कर रहे हैं जैसा मैंने सोचा था.'More Related News