तो इस बार Bisexual हो जाएगा सुपरमैन? जानिए इंटरनेट पर क्यों मचा है घमासान
Zee News
डीसी कॉमिक सीरीज के पांचवे अंक में "सुपरमैन: सन ऑफ केल-एल" इस बात की पुष्टि करेगा कि नया सुपरमैन, यानि क्लार्क केंट और लेन का बच्चा जॉन केंट एक बाइसेक्सुअल है.
नई दिल्ली: सुपरमैन (Superman) एक ऐसा सुपरहीरो है जिसका नाम सुनते ही हमारे जेहन में एक मस्कुलर और लंबी चौड़ी कद काठी वाला शख्स उभरता है. हम सभी के बचपन को खूबसूरत और यादगार बनाने वाला सुपरमैन (Superman) वक्त के साथ और ज्यादा पावरफुल, और ज्यादा परफेक्ट होता चला गया. लेकिन आने वाले समय में आपको सुपरमैन का एक बिलकुल ही अलग अवतार देखने को मिलेगा.
बाइसेक्सुअल हो गया सुपरमैन सुपरमैन (Superman) बाइसेक्सुअल होने वाला है. जी हां, आपने सही पढ़ा. आपका और हमारा पसंदीदा सुपरहीरो अब बाइसेक्सुअल अंदाज में नजर आएगा. लेकिन पर्दे पर नहीं कॉमिक बुक में. डीसी की कॉमिक का मशहूर सुपरहीरो (Superman) अब अगले एडीशन में बाइसेक्सुअल होने वाला है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट भी है.