तोता ढूंढकर लाओ और इतने पैसे ले जाओ, गया में वायरल हो रहा है ये पोस्टर
AajTak
बिहार के गया में एक तोता के लापता हो जाने से पति-पत्नी बेचैन हो गए और उन्होंने अपने तोते को ढूंढकर लाने वाले के लिए इनाम का ऐलान कर दिया. इसके लिए दंपत्ति ने पोस्टर भी छपवाए हैं जिसे पूरे शहर में लगाया गया है. अब ये पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
अभी तक आपने छोटे बच्चों और मानसिक रूप से कमजोर के अलावा गुमशुदा लोगों के लिए शहर की दीवारों पर इश्तेहार देखा होगा. लेकिन बिहार की धार्मिक नगरी गया में एक परिवार का प्यारा तोता गायब क्या हुआ उनका सुख-चैन गायब हो गया और रातों की नींद उड़ गई.
तोता की मालकिन और मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है. मालिक शहर में घूम-घूमकर दीवारों पर पोस्टर चिपका रहे हैं. दूसरी ओर मालकिन घर में पिंजरे के सामने बैठकर तोते के आने का इंतजार कर रही है.
दरअसल गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपाती रोड के रहने वाले श्याम देव प्रसाद गुप्ता और पत्नी संगीता गुप्ता अपने तोते के लापता हो जाने से परेशान हैं. दंपत्ति ने तोता खोजकर लाने वाले व्यक्ति को 5100 रुपए इनाम देने का ऐलान भी कर दिया है. अब तोते का पोस्टर लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
तोते को खोजने के लिए घर के बाहर और बाजारों में तोते के फोटो के साथ दीवारों पर पोस्टर चिपकाया गया है. ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा. तोता के मालिक के मुताबिक करीब 1 महीने पहले 5 अप्रैल को यह तोता घर से अचानक उड़ गया था, जो काफी खोजबीन करने के बाद भी आज तक नहीं मिला.
घर के लोग लगातार उसकी खोज कर रहे हैं. कई आस-पास के पेड़ों पर उसे तलाश चुके हैं लेकिन खास आवाज में बुलाने की कोशिश के बाद भी तोता वापस नहीं आया. उसके बाद तोता के मालिक ने शहर की दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर लोगों से तोता खोजने की अपील की. इसके साथ ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी लापता हुए तोते की तस्वीर डालकर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'