तेलंगाना में BRS नेता की हत्या, KTR ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार, गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप
AajTak
तेलंगाना में एक बीआरएस नेता की कथित रूप से हत्या कर दी गई. वह अपने घर के बाहर सो रहे थे, जब उनपर हमला किया गया. बीआरएस ने इसके लिए सत्ता दल को जिम्मेदार ठहराया और मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव पर इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
तेलंगाना के वानापर्थी जिले में बीआरएस के एक नेता की कथित रूप से हत्या कर दी गई है. इसके लिए पार्टी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर राजनीति से प्रेरित हत्या कराने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि भारत राष्ट्र समित के स्थानीय नेता श्रीधर रेड्डी की बुधवार रात कोल्लापुर में बेरहमी से हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय बीआरएस नेता पर उस समय हमला किया गया जब वह वानापर्थी जिले के चिन्नामबी मंडल के लक्ष्मीपल्ली गांव में अपने घर के बाहर सो रहे थे. बीआरएस ने हत्या की निंदा की और संदेह जताया कि यह सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा राजनीति से प्रेरित हत्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: रियलिटी चेक: तेलंगाना में महिलाओं के लिए 'फ्री बस स्कीम' कितनी कामयाब?
कांग्रेस सरकार के मंत्री को ठहराया जिम्मेदार
बीआरएस नेता की हत्या के संबंध में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस पर तेलंगाना में राजनीतिक हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. खासतौर पर कोल्लापुर में गुटबाजी शुरू करने और इसे बढ़ावा देने के लिए उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव को दोषी ठहराया.
चार महीने में इस तरह की यह दूसरी हत्या!
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'