
'तुम बिन' के Himanshu Malik को पहचानना हुआ मुश्किल, 17 किस भी नहीं बचा पाए करियर
Zee News
फिल्म 'तुम बिन' (Tum Bin) जब रिलीज हुई थी तो लगा था कि इस फिल्म के एक्टर्स का करियर अब चल पड़ेगा. लेकिन फिल्म के हिट होने के बावजूद इसके किरदारों को वो पहचान नहीं मिल सकी, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. कुछ ऐसा ही हुआ हिमांशु मलिक (Himanshu Malik) के साथ.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी आईं जो हिट तो साबित हुईं लेकिन फिल्म के एक्टर्स का करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया. ऐसी ही एक फिल्म थी 'तुम बिन' (Tum Bin). इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, फिल्म के गानों ने चार्टबस्टर पर आग लगा दी थी, लगने लगा था कि फिल्म के किरदारों की किस्मत खुल गई. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म 'तुम बिन' (Tum Bin) के हिट होने के बाद हिमांशु मलिक (Himanshu Malik) रातों-रात हिट हो गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही वो इंडस्ट्री से गायब हो गए. हिमांशु ने मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेहरावत के साथ अपनी फिल्म 'ख्वाहिश' में काम किया था, जहां इस फिल्म में वो अपने 17 किसिंग सीन्स के लिए खूब चर्चा में आए थे, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई थी. एक्टर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई छोटी बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें 'तुम बिन' जैसी सफलता कभी नहीं मिली.More Related News