
'तुम उबले आलू खाने लायक हो', विदेशी यूट्यूबर ने इंडियन फूड को कहा बेकार तो भड़के लोग
AajTak
हाल में एक ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर को ट्विटर पर अपने पोस्ट के चलते बहस और खरी- खोटी का सामना करना पड़ा.यूट्यूबर ने भारतीय खाने की बुराई की थी जिसपर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया.
सोशल मीडिया पर लोग किसी भी चीज को लेकर अपनी अच्छी बुरी राय खुलकर रखते हैं. अब इससे कोई आहत हो जाए तो ऑनलाइन ही बहस भी छिड़ जाती है और सोशल मीडिया यूजर्स मुद्दे पर दो पक्षों में बंट जाते हैं. हाल में एक ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर को ट्विटर पर अपने पोस्ट के चलते ऐसी ही बहस और खरी- खोटी का सामना करना पड़ा.
ये सब शुरू हुआ जब @_FlipMan नाम की आईडी से जेफ नाम के शख्स ने भारतीय खाने की थाली की तस्वीर एक्स पर पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'भारतीय खाना पूरी धरती पर सबसे बेहतरीन है. इसपर मुझसे चाहो तो लड़ो.'
जेफ के इस पोस्ट को कोट करते हुए @SydneyLWatson नाम की आईडी से डॉक्टर सिड्नी वॉटसन ने लिखा- 'नहीं बिल्कुल भी ऐसा नहीं है'. अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा-'अगर आपको खाने के खाने लायक बनाने के लिए उसमें गंदे मसाले डालने पड़ें तो आपका खाना अच्छा नहीं है.'
सिड्नी के इस पोस्ट पर न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी लोग भी उनपर चढ़ बैठे और कहा कि हम आपकी बात से सहमत नहीं है. लोगों ने कमेंट में उन्हें कई तंज किए . किसी ने लिखा- 'सिड्नी के मुंह में टेस्ट बड्स नहीं हैं तो उनपर आरोप मत लगाओ.' एक ने लिखा- 'किसे फर्क पड़ता है. तुम उबले आलू ही खाने लायक हो, हम अपना टेस्टी खाना खाते हैं.' एक यूजर ने लिखा- 'भारत में आपको 5 हजार तरह के पकवान मिलेंगे जबकि पश्चिमी देशों में मुश्किल से 10.'
एक ने लिखा- इन्हीं 'गंदे मसालों' ने जाने दुनिया तो कितने स्वादिष्ट पकवान खिलाए हैं. एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा - भारत में इन्हीं मसालों के व्यापार पर कब्जा पाने के लिए यूरिपीय देश युद्ध करते थे. एक यूजर ने कहा,'भारतीय भोजन संस्कृति, परंपरा और प्रेम का उत्सव है. यदि आपको यह पसंद नहीं है, तो यह आपका नुकसान है.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!