
तालिबानियों की मदद कर रहा है PAK? अफगानिस्तान के हालात पर जमकर भड़का ये एक्टर
Zee News
बेल बॉटम में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जहां लीड रोल प्ले कर रहे हैं वहीं एक्टर कैस खान भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) में एक्टर कैस खान (Qais Khan) अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. बेल्जियम में सेटल होने से पहले कैस कई देशों में रह चुके हैं. कम लोग जानते हैं कि कैस उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच समेत कुल 7 भाषाएं जानते हैं. अफगानिस्तान में अभी जो हालात हैं उस बारे में कैस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान को लताड़ा है. क्या बोले एक्टर कैस खान? जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैस ने कहा कि सैकड़ों औरतों और बच्चों को सेक्स स्लेव बनाया जा रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान के हालात के बारे में कहा, 'असंख्य परिवार बेघर हो गए हैं. ये साफ तौर पर सिर्फ सत्ता का खेल है, ये हमेशा से ऐसा ही था. ये कोई अल्लाह के लिए किया जा रहा जिहाद नहीं है.'More Related News