!['तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शराब पीकर धुत्त हो गया 'बाघा', चढ़ गया शाहरुख खान का 'भूत'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/21/878240-tmkoc.jpg)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शराब पीकर धुत्त हो गया 'बाघा', चढ़ गया शाहरुख खान का 'भूत'
Zee News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हालिया एपिसोड में बाघा शराब पीकर झूमता नजर आया. बाघा की हालत ऐसी हो गई कि गोकुलधाम सोसायटी के सभी लोग कनफ्यूज नजर आए.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हालिया एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इस ड्रामे के चश्मदीद गवाह बने गोकुलधाम सोसायटी के सभी लोग. दरअसल रेस्टोरेंट में आयोजित पार्टी में जब सभी लोग खाने के लिए गए थे तो पुरुष मंडली ने कोल्ड ड्रिंक की एक बड़ी बोतल में शराब मिलाकर रखी थी. कैसे बिगड़ी बाघा की हालत? पुरुष मंडली के सभी लोग इसे एन्जॉय करने वाले थे लेकिन चिली पनीर (Chilli Paneer) खाने के बाद अपने मुंह का तीखापन शांत करने की हड़बड़ी में सारी कोल्ड ड्रिंक बाघा ही पी गया. इसके बाद इस शराब का असर तो बाघा पर होना ही था. बाघा ने बिना म्यूजिक के फ्लोर पर डांस करना शुरू कर दिया और जेठालाल (Jethalal), मेहता भाई, बापूजी और अन्य लोग जब इसकी वजह जानने पहुंचे तो हालात अजीब थे.More Related News