![तस्वीरों से बयां की दिल की तकलीफ! Shilpa के बयान के बाद सामने आई विवान की ये पोस्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/03/888925-shilpa.jpg)
तस्वीरों से बयां की दिल की तकलीफ! Shilpa के बयान के बाद सामने आई विवान की ये पोस्ट
Zee News
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक कपल्स में गिना जाता था. इस पावर कपल की जिंदगी में उस वक्त एक नया आयाम आया जब दोनों माता-पिता बने.
नई दिल्ली: हकीकत चाहे जो कुछ भी हो लेकिन एक बच्चे के लिए उसके पिता उसके हीरो होते हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में कौन सही है और कौन गलत? ये तो कोर्ट ही तय करेगा. लेकिन जब तक इस मामले में कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक कुंद्रा परिवार भावनाओं के उस ज्वार-भाटे से जूझता रहेगा जो शायद ही कोई इज्जतदार परिवार अपनी जिंदगी में देखना चाहता है. शिल्पा-राज की जिंदगी में आया तूफान शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक कपल्स में गिना जाता था. इस पावर कपल की जिंदगी में उस वक्त एक नया आयाम आया जब दोनों माता-पिता बने. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने विवान को जन्म दिया और दोनों की जिदंगी किसी गुलशन सी महक उठी. आज जब राज कुंद्रा (Raj Kundra) कई गंभीर आरोपों से जूझ रहे हैं तो अपने पिता को अपनी स्ट्रेंथ मानने वाला विवान बहुत इमोशनल है.More Related News