
तवांग विवाद के बीच वायरल हुआ पुराना वीडियो, चीनियों को मार-मारकर खदेड़ती दिखी इंडियन आर्मी
Zee News
इस वीडियो को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि यह 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई घटना का है.
नई दिल्ली. तवांग में इंडियन आर्मी और चीनी सैनिकों में हुए हालिया विवाद के बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि यह 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई घटना का है. इस वीडियो को कई नामचीन लोगों ने शेयर किया है जिसमें बीजेपी नेता सीटी रवि भी शामिल हैं. Approximately 100 Brave Indian soldiers Vs 300+ Chinese soldiers
वीडियो में चीन और भारत के सैनिक सैंकड़ों की संख्या में दिख रहे हैं. इसमें भारतीय सैनिकों को ' सिर पर मारो...मारो' कहते सुना जा सकता सकता है. दरअसल चीनी सैनिकों द्वारा कटीले डंडों से हमले के बाद भारतीय सैनिक ऐसा कहते सुनाई दे रहे हैं. अब आर्मी ने एक स्टेटमेंट के जरिए कहा है कि यह वीडियो तवांग की हालिया घटना का नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.