![तलाक के बाद फिर साथ दिखे Arbaaz Khan और Malaika Arora, एक्ट्रेस की मां ने एक्स दामाद को किया KISS](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/16/899089-arbaaz-malaika.jpg)
तलाक के बाद फिर साथ दिखे Arbaaz Khan और Malaika Arora, एक्ट्रेस की मां ने एक्स दामाद को किया KISS
Zee News
तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) साथ दिखे हैं. दोनों एक साथ फैमिली लंच करते नजर आए. इस दौरान मलाइका की बहन अमृता और उनकी मां भी नजर आईं. वहीं, अरबाज के साथ उनके बेटे अरहान नजर आए थे. मलाइका की मां ने जाते हुए अरबाज को किस भी किया.
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ दिख जाती हैं. लेकिन इस बार संडे का लंच उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ नहीं बल्कि एक्स हसबैंड यानी अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ किया. इस दौरान मलाइका का पूरा परिवार भी साथ दिखा. जिसे देख लोग यही कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने वाला है? मलाइका अरोड़ा ने रविवार अपने पूर्व पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ फैमिली लंच किया. इस दौरान उनके साथ बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के अलावा परिवार के करीबी लोग मौजूद थे. लंच करने के बाद मलाइका जल्दी में बाहर जाती हुई दिखाई दीं और उनके जाने के बाद ही अमृता अरोड़ा, उनका बेटा, उनकी मां, अरबाज खान और उनका बेटा पोज देते नजर आए.More Related News