तरक्की के खातिर ना शिफ्ट के बाद है बैठना, ना देनी है छुट्टियों की कुर्बानी, जानें क्या है Lazy Girl Jobs
AajTak
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर आजकल एक टर्म लेजी गर्ल जॉब काफी ट्रेंड कर रहा है. लेजी गर्ल जॉब एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें कर्मचारी बिना किसी स्ट्रेस के काम करके अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर सके.
कॉरपोरेट वर्ल्ड में अक्सर लोगों की यही सोच होती है कि कम से कम छुट्टी लिए बिना आप जितना ज्यादा काम करेंगे या जितनी देर तक ऑफिस में बैठे रहेंगे, इससे आपके जॉब करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर एक टर्म आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है जिसका नाम है लेजी गर्ल जॉब. यह टर्म पुराने कॉरपोरेट वर्क कल्चर के बिल्कुल उलट है.
लेजी गर्ल जॉब नाम के इस टर्म के मुताबिक, यह जॉब करने का ऐसा तरीका है जिसमें व्यक्ति के ऊपर ऑफिस और काम का टेंशन काफी कम होता है और वह अपनी वर्क लाइफ से साथ पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से बैलेंस कर सकता है. लेजी गर्ल जॉब का मतलब है एक ऐसे वातावरण में काम करना जिसमें आपको स्ट्रेस लेने की कोई जरूरत ना पड़े.
आमतौर पर जॉब करने वाले लोगों के लिए वर्क लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना काफी मुश्किल होता है. कई बार तो लोग ऑफिस में काम करने के बाद घर पर भी काम करते रहते हैं. इस सिरदर्दी भरी वर्क लाइफ को बैलेंस करने के लिए टिक टॉक पर लेजी गर्ल जॉब काफी ट्रेंड कर रहा है.
नई जनरेशन के टिक टॉक यूजर्स काम करने के इस नए ट्रेंड का काफी ज्यादा प्रमोशन कर रहे हैं. यह नया ट्रेंड उस मानसिकता को चैलेंज करता है जिसमें लोगों का मानना है कि करियर में सफलता पाने के लिए आपको अपनी डेस्क से ही चिपके रहना चाहिए. तो अगर आपके मन में भी इस नए जॉब ट्रेंड को लेकर उत्सुकता है तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें-
क्या है लेजी गर्ल जॉब?
इस जॉब की बात करें तो इसमें लोगों का रोल नॉन टेक्निकल होता है. कर्मचारियों के काम करने के घंटे फिक्स नहीं होते यानी अगर भारतीय ऑफिस टाइमिंग का उदाहरण लें तो इस जॉब में आपको 8 से 9 घंटे जॉब करने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने मन मुताबिक कितने भी घंटे काम कर सकते हैं. इस जॉब में कर्मचारी अपने बेसिक कॉस्ट ऑफ लिविंग जैसे वर्क बैलेंस, बच्चों की देखभाल और बाकी कामों को भी आसानी से कर सकते हैं.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.