
तमिल एक्टर Vivek का निधन, सीने में दर्द के बाद चेन्नई में थे भर्ती
Zee News
तमिल एक्टर विवेक (Tamil actor Vivek) को उनके परिवार के सदस्य सुबह 11 बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे और एडमिट होने के फौरन बाद एंजियोप्लास्टी और स्टंट डालने की प्रक्रिया को अपनाया गया क्योंकि हार्ट की एक नस पूरी तरह ब्लॉक थी.
नई दिल्ली: लोकप्रिय तमिल एक्टर विवेक (Tamil actor Vivek) का चेन्नई के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह निधन हो गया है. विवेक के निधन के मामले में अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि तड़के सुबह 4:35 बजे एक्टर का निधन हो गया. एक दिन पहले शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विवेक के निधन की खबर के चलते पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. can’t believe you’ve left us ..May you rest in peace ..you’ve entertained us for decades ..your legacy will stay with us We Missed another Gem of the Person in Kollywood. More than a comedian his social services are inspire many youngsters. Till now can't able to accept that he is no more.. can't digest this news one of the best actor.. Rest In Peace Vivek sir आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को अचेत यानी बेहोशे होने पर विवेक को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया था कि 59 वर्षीय कॉमेडियन विवेक (Vivek) ने गुरुवार को कोविड 19 का टीका लगवाया था. May Your Soul Rest in Peace sir — Gautham (@Gautham_404)More Related News