
तमिल एक्टर Virutchagakanth की मौत, चेन्नई में एक ऑटो रिक्शा में मिला शव
Zee News
लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिशों में लगे Virutchagakanth के इस तरह से जाने से हर कोई सदमे में है. फिलहाल एक्टर की मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे.
चेन्नई: फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में दर-दर भटकते एक एक्टर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. तमिल एक्टर Virutchagakanth की मौत हो गई. उनका शव चेन्नई में एक ऑटो रिक्शा से बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि एक्टर ने नींद में ही आखिरी सांस ली. लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिशों में लगे Virutchagakanth के इस तरह से जाने से हर कोई सदमे में है. फिलहाल एक्टर की मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. बताया यह भी जा रहा है कि माता-पिता के निधन के बाद वो काफी परेशान थे और इस बीच फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया था.More Related News