'तत्काल खून-खराबा बंद करें', नंदीग्राम हिंसा पर ममता सरकार पर गवर्नर सख्त, लिखी चिट्ठी
AajTak
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखी और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा कि संविधान के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक बुजुर्ग महिला की "हत्या" को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने सीएम को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक चिट्ठी में राज्यपाल ने सीएम ममता को "चेतावनी" दी कि वे "खून-खराबा" बंद करें. उन्होंने साथ ही कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी जरूरी कार्रवाई आचार संहिता (एमसीसी) के मापदंडों के भीतर की जाए.
राज्यपाल ने नंदीग्राम में राज्य सरकार द्वारा "प्रायोजित हिंसा" पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और जोर दिया कि किसी भी संवैधानिक उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में राज्यपाल ने गुरुवार शाम को राज्य सचिवालय को एक चिट्ठी भेजा है.
यह भी पढ़ें: OBC कोटे पर ममता की तुष्टिकरण की कोशिश या BJP कर रही राजनीति? देखें दंगल चित्रा के साथ
राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में क्या कहा?
सूत्रों के मुताबिक, "उन्होंने (राज्यपाल ने) सीएम ममता बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तुरंत उन्हें (राज्यपाल को) भेजने का निर्देश दिया है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत ऐसा करना अनिवार्य है. संविधान के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. सीएम को आचार संहिता के मापदंडों के भीतर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.''
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'