![तंगहाली में जीवन गुजार रहा ये स्ट्रीट सिंगर, स्कूटर पर लगाया 'लिवर और किडनी बिकाऊ हैं' का बोर्ड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/16/873927-kidney-for-sale.jpg)
तंगहाली में जीवन गुजार रहा ये स्ट्रीट सिंगर, स्कूटर पर लगाया 'लिवर और किडनी बिकाऊ हैं' का बोर्ड
Zee News
बच्चों ने रोनाल्ड के बनाए घर में हिस्सा मांग लिया और बेटी की शादी बहुत दूर एक गांव में हुई हैं. एक बेटा जेल में है और एक गंभीर रूप से बीमार रहता है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में दुनिया भर के करोड़ों लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कइयों के पास काम नहीं था तो कई ऐसे थे जिनकी सारी जमापूंजी इस दौरान खत्म हो गई. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आमतौर पर बिजी रहने वाली सड़कों के खाली होने और शहर में सन्नाटा छाने के कारण 'स्ट्रीट सिंगर' रोनाल्ड के सामने भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. स्कूटर पर गाना गाकर करते थे गुजाराMore Related News