'ढोलिड़ा' पर आलिया भट्ट ने मारी जबरदस्त एंट्री, नंगे पांव 'नाचो-नाचो' से लूटी महफिल
Zee News
आलिया भट्ट के डांस के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. आलिया भट्ट ने 'जी सिने अवॉर्ड' के मंच पर अपनी दो पॉपुलर फिल्मों के गानों पर जमकर डांस किया. एनर्जी इस लेवल की थी कि ऑडिएंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई.
Alia Bhatt Dance Video: आलिया भट्ट का नाम हर जगह गूंज रहा है. एक के बाद एक फेमस परफॉर्मेंस के बाद अवॉर्ड की मानो झड़ी सी लग गई है. वो गंगूबाई काठियावाड़ की वजह से कई कमाल के अवॉर्ड जीत रही हैं. फिलहाल एक अवॉर्ड शो के दौरान आलिया भट्ट ने अपने डांस का कमाल का तड़का लगाया. एंट्र से लेकर एग्जिट तक स्टेज पर आलिया से नजरें हटा पाना लगभग नामुमकिन था. Alia Bhatt performing at Alia Performance For Song .
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की एनर्जी देख लोगों के तो होश ही उड़ गए. कौन कहेगा कि आलिया अभी-अभी मां बनकर रिकवर हुई हैं. जी सिने अवॉर्ड्स के मंच पर आलिया भट्ट ने गाड़ी में बैठकर गंगूबाई के रूप में एंट्री मारी. गंगूबाई के अंदाज में ढोलिड़ा पर नजरों के वार करती गंगूबाई की एंट्री पर ऑडिएंस सीटी मारती रह गई. — Sai Mohan 'NTR' (@Sai_Mohan_999)