![ढेरों स्टूडेंट्स कर रहे अपनी टीचर्स के साथ ऐसी हरकत, सिंगर के ट्वीट पढ़कर हर कोई दंग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894531-chinmayi.jpg)
ढेरों स्टूडेंट्स कर रहे अपनी टीचर्स के साथ ऐसी हरकत, सिंगर के ट्वीट पढ़कर हर कोई दंग
Zee News
चिन्मई श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) की पोस्ट में फीमेल टीचर्स द्वारा शेयर की गई वो शॉकिंग डिटेल्स हैं जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी हैं.
नई दिल्ली: दिग्गज सिंगर चिन्मई श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर अपने विचार व्यक्त करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किे जिनमें उन्होंने उन टीचर्स की दास्तां सुनाई है जिन्हें उनके स्टूडेंट्स के द्वारा ही सेक्सुअली हैरास किया गया. इन ट्वीट्स ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है और हर कोई दंग है. We were discussing the harassment lady teachers were facing from their students (sending penis photos) / from the students fathers in this era of online classes and this scholar from Loyola College happened to share this. This DM just made my day! It started with this post on Instagram. We were discussing the harassment lady teachers were facing from their students (sending penis photos) / from the students fathers in this era of online classes and this scholar from Loyola College happened to share this. टीचर्स के साथ हुईं ये घटनाएं चिन्मई श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) की पोस्ट में फीमेल टीचर्स द्वारा शेयर की गई वो शॉकिंग डिटेल्स हैं जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी हैं. इन टीचर्स ने बताया है कि किस तरह स्कूल में उन्हें उन्हीं के स्टूडेंट्स के द्वारा सेक्सुअली हैरास किया गया. हम यहां पर चिन्मई (Chinmayi Sripaada) के वो ट्वीट आपके लिए शेयर कर रहे हैं जिनमें आप उन टीचर्स की आपबीती पढ़ सकते हैं. — Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) — Chinmayi Sripaada (@Chinmayi)More Related News