
ढिंचैक पूजा का गाना सुन फैन हुआ ये हस्ती, सरेआम कर डाला प्रपोज
Zee News
आखिरकार ढिंचैक पूजा को भी अपने गानों की प्रमोशन के लिए किसी और का सहारा लेना ही पड़ा. उनकी मदद करने के लिए इस आदमी ने हाथ बढ़ाया है. देखना ये है कि क्या दोबारा इनकी किस्मत बदल पाएगी.
नई दिल्ली: ढिंचैक पूजा का गाना फिर से एक बार रिलीज होने वाला है. वैसे अपने करियर नें उतार का सामना कर रही ढिंचैक पूजा को आखिरकार दूसरे यूट्यूबर्स की मदद लेनी ही पड़ी. कभी अपने करियर की शुरुआत ढिंचैक पूजा को रोस्ट कर कर ट्रिगर्ड इंसान की थी. अब अपने करियर को दोबारा बूस्ट करने के लिए वो ढिंचैक पूजा ने ट्रिगर्ड इंसान की मदद ली है.
क्या आपने कभी सोचा है कि आप रात में सो रहे हों तभी आपके बर्थ डे को सेलिब्रेट करने के लिए दोस्त आएं और ये गाना बजा दें. आप आधी नींद में क्या करेंगे. ये गाने हैं ढिंचैक पूजा के. वैसे इन ऑफबीट गानों पर भी ढिंचैक झूम लेती हैं और उनके पीछे खड़े उनके दो चार फॉलोअर्स अपनी हंसी कंट्रोल कर सपोर्ट करते हैं.