
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में पास हुए iPhone 15 और iPhone 15 Plus, फेल हुआ सबसे महंगा मॉडल
AajTak
iPhone 15 Durability Test: ऐपल के लेटेस्ट फोन्स यानी iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट हो चुका है. हालांकि, इनके टेस्ट के लिए कोई ऑथराइज्ड संस्था नहीं है, लेकिन तमाम YouTubers इस तरह के टेस्ट करते हैं. ऐसे ही एक टेस्ट में सबसे महंगा आईफोन यानी iPhone 15 Pro Max तो फेल हो गया, लेकिन iPhone 15 पास हो गया है.
Apple iPhone 15 Pro Max हाल में अपनी ड्यूरेबिलिटी टेस्ट को लेकर चर्चा में था. दरअसल, टाइटैनियम फ्रेम वाला ये आईफोन अपने ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल हो गया था. इस टेस्ट में आईफोन का रियर ग्लास बेंड टेस्ट (Bend Test) शुरू होते ही टूट गया था. ऐसे में एक चिंता लोगों के मन में थी कि इसके स्टैंडर्ड वर्जन का क्या होगा.
यानी iPhone 15 सीरीज का क्या होगा. हालांकि, इस सीरीज के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. ऐलुमिनियम फ्रेम वाले iPhone 15 और iPhone 15 Plus ने इस टेस्ट को पास कर लिया है.
Jerry Rig Everything ने अपने YouTube वीडियो में इस सीरीज के सभी फोन्स का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया है. जब उन्होंने iPhone 15 Pro Max को बेंड किया, तो उसका रियर ग्लास तुरंत ही टूट गया. मगर जब इस टेस्ट को iPhone 15 और iPhone 15 Pro पर किया गया तो ये फोन्स नहीं टूटे.
ये भी पढ़ें- iPhone 15 के साथ जबरदस्ती बेची जा रही एक्सेसरीज, कंपनी ने कही ये बात
इस पूरे वीडियो की शुरुआत स्क्रैच टेस्ट से होती है, जिसमें सभी आईफोन पास हो जाते हैं. आईफोन में गोरिल्ला ग्लास के बजाय सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है. इसके बाद बेंड टेस्ट होता है, जिसमें iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों ही पास हो जाते हैं. हालांकि, इस टेस्ट में iPhone 15 Pro Max फेल हो गया था, लेकिन iPhone 15 Pro पास हुआ था.
ऐपल ने अपने प्रोडक्ट पेज पर दावा किया है कि Pro लाइन-अप को टाइटैनियम की स्ट्रेंथ और स्मार्टफोन्स में यूज हुए सबसे मजबूत ग्लास से तैयार किया गया है, जिससे ये लंबे समय तक चल सके.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!